सीहोर।प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने हर रविवार को टोटल लॉकडाउन का एलान किया था, जिसका दूसरे रविवार को भी नसरूल्लागंज में अच्छे से पालन किया गया, नगर में रविवार का लॉकडाउन पूरी तरह सफल रहा. इसके पहले वाले रविवार को भी सभी दुकानें पूरी तरह से बंद थी, सड़कों पर सन्नाटा पसरा था, लोगों की आवाजाही भी कम देखने को मिली थी.
सीहोर के नसरूल्लागंज में पूरी तरह सफल रहा टोटल लॉकडाउन - नसरूल्लागंज थाना परिसर में बैठक आयोजित
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को किया गया टोटल लॉकडाउन पूरी तरह सफल रहा.
नसरूल्लागंज थाना परिसर में रविवार दोपहर 12 बजे एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रशासन ने व्यापारियों से नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चर्चा की और दुकानों के खुलने के समय में भी कुछ कमी की गई. बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया. साथ ही व्यापारी प्रशासन को मास्क देंगे जिसे प्रशासन नगर में वितरित करेगा.
एसडीएम दिनेश तोमर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, थाना प्रभारी मनोज सिंह सहित नगर के समस्त व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष और व्यापारी मौजूद रहे.