मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, जानें क्यों है खास - सीहोर न्यूज

सीएम शिवराज के गृह जिले में सोमवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित होने जा रही है. इस मीटिंग में कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल होंगे.

shivraj cabinet meeting
शिवराज कैबिनेट की बैठक

By

Published : Jun 14, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 12:14 PM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित होने जा रही है. इस मीटिंग में सभी मंत्रियों के शामिल होने की खबर है. फिलहाल, बैठक को लेकर यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना काल में सीएम की बैठकों का दौर लगातार जारी है.

शिवराज कैबिनेट की बैठक


सीएम की मंत्रियों से वन टू वन चर्चा
बता दें कि शिवराज कैबिनेट की ये बैठक सीहोर के ड्रेसेस होटल में आयोजित होगी. जिले के कोलार क्षेत्र में इससे पहले भी कैबिनेट की बैठक आयोजित हो चुकी है. आज यानी सोमवार की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना और अनलॉक के बाद की स्थिति पर मंत्रियों से बात करेंगे. साथ ही सीएम मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे.

क्राइसिस मैनेजमेंट ने दिए सुझाव, होटल और शॉपिंग मॉल खोले जाएं और शादी के कार्यक्रमों में अनुमति दी जाए

इसी होटल से गिराई थी कमलनाथ की सरकार
दरअसल, यह वही होटल है जहां डेढ़ साल पहले शिवराज सरकार के मंत्री ठहरे थे. उस दौरान कमलनाथ सरकार गिराई गई थी और अब सत्ता में आने के बाद फिर यहां पर शिवराज कैबिनेट की बैठक डेढ़ साल बाद होने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां मंत्रियों से चर्चा करेंगे. ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details