सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित होने जा रही है. इस मीटिंग में सभी मंत्रियों के शामिल होने की खबर है. फिलहाल, बैठक को लेकर यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना काल में सीएम की बैठकों का दौर लगातार जारी है.
सीएम की मंत्रियों से वन टू वन चर्चा
बता दें कि शिवराज कैबिनेट की ये बैठक सीहोर के ड्रेसेस होटल में आयोजित होगी. जिले के कोलार क्षेत्र में इससे पहले भी कैबिनेट की बैठक आयोजित हो चुकी है. आज यानी सोमवार की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना और अनलॉक के बाद की स्थिति पर मंत्रियों से बात करेंगे. साथ ही सीएम मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे.