मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में मिले कोरोना के तीन नए मरीज, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 23

सीहोर में एक बार फिर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है. पाए गए तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है.

new corona patients found
कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : Jul 8, 2020, 9:27 PM IST

सीहोर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया है कि आष्टा के अलीपुर निवासी एक बच्चा और एक बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं कस्बा दीवान बाग निवासी एक महिला की कोरोना जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इन तीन पॉजिटिव मामलों को मिलाकर कुल एक्टिव संख्या 23 हो गई है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए 12 मरीज

सब्जी मंडी निवासी एक पॉजिटिव व्यक्ति का इलाज इंदौर में चल रहा था. हालांकि दूसरी बार कोरोना जांच के सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. अब मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है, जिसे एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए हिदायत दी गई है. अब जिले में कोरोना वायरस से जंग जीतकर डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की संख्या 12 हो गई है.

कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य सर्वे की प्रक्रिया प्रांरभ

ताजे मामले में महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जहां महिला के कस्बा दीवान बाग वाले एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. वहीं संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लेने के लिए कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य सर्वे की प्रक्रिया प्रांरभ कर दी गई है. वहीं पाए गए तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामलों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details