सीहोर।बुधनी विधानसभा के रेहटी बैंक ऑफ इंडिया और क्षेत्रीय बैंक में ग्राहक धूप में खड़े होने को मजबूर हैं. जनधन खाते से रुपए निकालने के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को दूर-दूर खड़ा किया गया है, लेकिन धूप से बचने के लिए बैंकों द्वारा ग्राहकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
बैंकों के बाहर धूप में परेशान हो रहे ग्राहक, मैनेजर ने कहा- प्रशासन नहीं बना सकता दबाव - Rehati
बुधनी विधानसभा के रेहटी के बैंकों में जनधन खाते से रुपए निकालने के लिए ग्राहक धूप में खड़े होने पर मजबूर हैं. उनके लिए टेंट, सैनिटाइजर और पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. कोई साधन नहीं होने के बावजूद धूप में ग्रामीण अपना नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
बैंकों के बाहर नहीं है कोई व्यवस्था, धूप में परेशान हो रहे ग्राहक
जब से प्रधानमंत्री ने सभी के जनधन खातों में रुपए डालने शुरु किए हैं, तब से बैंकों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. वहीं सीहोर जिले के बैंकों में खाताधारकों के लिए ना ही टेंट की व्यवस्था है और ना ही सैनिटाइजर और पानी की. जिससे परेशान ग्रामीण बैंक के बाहर धूप में खड़े होने को मजबूर हैं. इस मामले में बैंक मैनेजर ने कहा कि, जो हमसे हो रहा है हम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, हम पर स्थानीय प्रशासन कोई दबाव नहीं बना सकता.