मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sehore News: बुदनी की ITI छात्रावास में नहीं है सुविधा, प्रशासन के ढीले रवैए से परेशान बच्चे - शासकीय बालक छात्रावास

सीहोर के बुदनी में आईटीआई कॉलेज के शासकीय बालक छात्रावास में अजब ही नजारा देखने को मिल रहा है. छात्रावास में छात्र खुद ही झाड़ू-पोछा और खाना बना रहे हैं. छात्रावास में निर्धन गरीब छात्रों को आवासीय सुविधा इसलिए दी जाती है, ताकि बेहतर पढ़ाई कर सके. लेकिन इस छात्रावास में प्रशासन के ढीले रवैए और लापरवाही के कारण छात्र पढ़ाई के समय में काम करने को मजबूर है. इस छात्रावास में काफी अनियमितताएं देखने को मिली है.

Sehore News
बुदनी की ITI छात्रावास में नहीं है सुविधा

By

Published : Mar 23, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 6:32 PM IST

सीहोर के बुदनी ITI छात्रावास में सुविधा नहीं है

सीहोर: सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र बुदनी के आईटीआई कॉलेज की इस छात्रावास में लगभग 46 बच्चे रहते हैं. यह सभी बच्चे आईटीआई कॉलेज में अध्ययनरत है. 3 साल पहले शुरू की गई इस हॉस्टल में अभी तक बच्चों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. हॉस्टल में ना तो अभी तक बच्चों के खाने के लिए मैस की सुविधा है और ना ही सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध है. यही कारण है कि इस हॉस्टल में बच्चे पढ़ाई के समय में सुबह-सुबह हॉस्टल की सफाई और और खाना बनाते हैं.

सरकारी छात्रावास में कई अनियमितता:इसके अलावा इस छात्रावास में कई अनियमितता देखने को मिली है. हॉस्टल के छात्रों ने आरोप लगाया कि वार्डन बहुत कम आते हैं जिसका फायदा उठाकर आसपास के शरारती तत्व रात में आकर हॉस्टल के पास शराब पीते हैं और पत्थर मारकर हॉस्टल के खिड़कियों के कांच तोड़ देते हैं. जल्दी से जल्दी इस हॉस्टल में कैंटीन, सफाई कर्मी, और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराई जाए, ताकि सुरक्षा के माहौल में अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर पाए.

Also Read:राजनीति से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

प्रशासन का रवैया ढीला: वहीं छात्रावास में उपयोग किए जाने वाला पानी कितना गंदा है इसका अंदाजा आप ही खुद इन तस्वीरों को देखने के बाद लगा सकते हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रावास की छत पर रखी टंकियों की साफ सफाई वर्षों से नहीं हो पाई है, जिससे पानी में काफी गंदगी हो चुकी है. इसी गंदे पानी से सभी छात्र नहाते हैं कपड़े धोते हैं और बर्तन साफ करते हैं. जिससे कई तरह की बीमारियों का शिकार छात्र हो जाते है. इन सभी समस्याओं के विषय में आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल राम मूरत ने कहा कि "कॉलेज प्रबंधन कई बार इस सभी समस्याओं के विषय में शासन प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

Last Updated : Mar 23, 2023, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details