सीहोर: सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र बुदनी के आईटीआई कॉलेज की इस छात्रावास में लगभग 46 बच्चे रहते हैं. यह सभी बच्चे आईटीआई कॉलेज में अध्ययनरत है. 3 साल पहले शुरू की गई इस हॉस्टल में अभी तक बच्चों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. हॉस्टल में ना तो अभी तक बच्चों के खाने के लिए मैस की सुविधा है और ना ही सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध है. यही कारण है कि इस हॉस्टल में बच्चे पढ़ाई के समय में सुबह-सुबह हॉस्टल की सफाई और और खाना बनाते हैं.
सरकारी छात्रावास में कई अनियमितता:इसके अलावा इस छात्रावास में कई अनियमितता देखने को मिली है. हॉस्टल के छात्रों ने आरोप लगाया कि वार्डन बहुत कम आते हैं जिसका फायदा उठाकर आसपास के शरारती तत्व रात में आकर हॉस्टल के पास शराब पीते हैं और पत्थर मारकर हॉस्टल के खिड़कियों के कांच तोड़ देते हैं. जल्दी से जल्दी इस हॉस्टल में कैंटीन, सफाई कर्मी, और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराई जाए, ताकि सुरक्षा के माहौल में अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर पाए.