सिहोर।रेहटी थाना क्षेत्र के कावड़ गांव में पिछले दिनों हुई बुजुर्ग आदिवासी दंपति की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने आदिवासी दंपति की हत्या झाड़-फूंक कराने के बाद हुए पैसों के लेन-देन के कारण की थी.
- पुलिस ने किया मामले का खुलासा
हत्या के मामले में एसडीओपी एस.एस. पटेल ने हत्या का खुुलासा करते हुए बताया कि 18 मई को सूचना मिली थी कि कावड़ गांव में 70 वर्षीय रामलाल और उनकी पत्नी शनिबाई (65 वर्ष) की हत्या हो गई है. सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे औैर पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने भी घटनास्थल का दौरा किया और निर्देश दिए कि हत्या के आरोपियों कोे शीघ्र पकड़ा जाए. एसडीओपी ने बताया कि इसके लिए रेहटी टीआई अरविंद कुमरे, एसआई सीएल रायकवार, एसआई दिनेश सिंह यादव ने गांव से आरोपी नाईडू का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया.