मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़-फूंक से फायदा नहीं हुआ तो युवक ने की दंपति की हत्या, हुआ गिरफ्तार - sihora news

आरोपी के बताया है कि रामलाल झाड़-फूंक करता था. उसने उससे झाड़-फूंक कराई थी और इसके बदले में कई पैसे दिए थे, लेकिन उसे झाड़-फूंक से कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उसने रामलाल के घर जाकर उसकी हत्या कर दी.

Murder of couple
दंपति की हत्या

By

Published : May 21, 2021, 5:07 PM IST

सिहोर।रेहटी थाना क्षेत्र के कावड़ गांव में पिछले दिनों हुई बुजुर्ग आदिवासी दंपति की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने आदिवासी दंपति की हत्या झाड़-फूंक कराने के बाद हुए पैसों के लेन-देन के कारण की थी.

  • पुलिस ने किया मामले का खुलासा

हत्या के मामले में एसडीओपी एस.एस. पटेल ने हत्या का खुुलासा करते हुए बताया कि 18 मई को सूचना मिली थी कि कावड़ गांव में 70 वर्षीय रामलाल और उनकी पत्नी शनिबाई (65 वर्ष) की हत्या हो गई है. सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे औैर पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने भी घटनास्थल का दौरा किया और निर्देश दिए कि हत्या के आरोपियों कोे शीघ्र पकड़ा जाए. एसडीओपी ने बताया कि इसके लिए रेहटी टीआई अरविंद कुमरे, एसआई सीएल रायकवार, एसआई दिनेश सिंह यादव ने गांव से आरोपी नाईडू का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया.

सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े, 2 महीने में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा की मौत: कमलनाथ

  • पैसे न देने को लेकर हत्या

एसडीओपी ने कहा कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूूल लिया है और आरोपी के बताया है कि रामलाल झाड़-फूंक करता था. उसने उससे झाड़-फूूंक कराई थी और इसके बदले में कई पैसे दिए थे, लेकिन उसे झाड़-फूंक से कोई फायदानहीं हुआ. इसके बाद उसने रामलाल के घर जाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी के मुताबिक, ऐसा करते हुए उसे रामलाल की पत्नी शनिबाई ने देख लिया था तो उसने शनिबाई की भी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details