सीहोर।जिले के बुदनी शासकीय महाविद्यालय इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी में कॉलेज और आईटीआई सहित अन्य सुविधाएं तो दी हैं, लेकिन वहां शिक्षक हफ्ते में एक या दो बार ही आते हैं. कॉलेज में नहीं रहने के बावजूद उनकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज रहती है. इतना ही नहीं शिक्षक बाहर के क्रिकेट खेलने वाले बच्चों की फोटों खींचकर, उन्हें कॉलेज का स्टूडेंट बताते हुए नजर आए.
बुदनी महाविद्यालय के स्टाफ की मनमानी - Budni College
बुदनी शासकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की मनमानी का खामियाजा कॉलेज के विधार्थियों पर भारी पड़ रहा है. पढिए पूरी खबर...
छात्रों की मानें तो ज्यादातर शिक्षक बाहर से आते हैं. बुदनी महाविद्यालय में 15 लोगों का स्टाफ है, लेकिन पूरे शिक्षक नहीं आते हैं. आलम यह है कि कुछ शिक्षक दोपहर के 12 बजे, तो कुछ 2 बजे आते हैं. जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई का भारी नुकसान हो रहा है. छात्रों और स्थानीय बच्चों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शिक्षक स्थानीय बच्चों को कॉलेज में बुलाकर फोटों खींचकर उच्च अधिकारियों को दिखाते हैं.
मामले में भोपाल आयुक्त कविंद्र कयावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कॉलेज में चल रही इस तरह की स्थितियों की जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.