मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीलट-भान बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता, ढाई दिन का उपवास खोलने पहुंच रही महिलाएं

सीहोर जिला का रूजनखेड़ी गांव हमेशा से ही लोगों की आस्था का केंद्र रहा है. इस समय ढाई दिन का उपवास खोलने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी हुई है.

the-influx-of-devotees-in-the-bhilat-bhan-baba-temple-in-sehore
भीलट-भान बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता

By

Published : Dec 4, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:45 AM IST

सीहोर। जिले के नसरूल्लागंज तहसील के रूजनखेड़ी में इस समय भक्तों का तांता लगा हुआ है. रुजन खेड़ी के भीलट-भान बाबा मंदिर में वैसे तो सालभर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन साल में दो-तीन बार यहां विशेष भीड़ होती है. इस समय महिलाएं ढाई दिन का उपवास छोड़ने के लिए यहां आ रही हैं. मान्यता है कि ढाई-दिन का उपवास रविवार से शुरू होता है और मंगलवार दोपहर को भीलटदेव में खोला जाता है.

भीलट-भान बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता

नसरुल्लागंज के रूजन खेड़ी में भीलट-भान बाबा का मंदिर हमेशा से ही लोगों की आस्था का केन्द्र रहा है. मंगलवार को परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर किए जाने वाले ढाई दिन के व्रत को पूरा करने के लिए महिलाओं सहित हजारों लोग पहुंचे. वहीं अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोनों मंदिरों के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details