सीहोर। नसरुल्लागंज क्षेत्र के नयागांव में रेत परिवहन करता एक डंपर हादसे का शिकार हो गया. तेज गति से दौड़ रहा रेत से भरा डंपर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया. हादसे मे चार लोग घायल घायल हो गए, जिसमे से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
डंपर और ट्रक की भिडंत, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल - नारेबाजी
सीहोर के नसरुल्लागंज क्षेत्र के नयागांव में रेत का परिवहन करता एक डंपर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया. हादसे मे चार लोग घायल घायल हो गए. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर लिया.
रेत परिवहन करता डंपर और ट्रक की भिडंत
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर लिया और नारेबाजी करने लगे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसी तरह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. एक महीने में यह दूसरा हादसा है. ग्रामीणों ने रेत से भरे वाहन बंद करने और स्प्रीड ब्रेक बनाने को लेकर काफी देर तक हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.