सीहोर।केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत शुक्रवार को सीहोर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन राष्ट्रीय मानसिक पुनर्वास संस्थान के कार्यों का निरीक्षण किया, साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने और अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार निर्माण कराए जाने के निर्देश कलेक्टर को दिए. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए गहलोत ने कहा कि, कोरोना के चलते संस्थान का काम समय से पूरा नहीं हो पाया, लेकिन जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत पहुंचे सीहोर, राष्ट्रीय मानसिक पुनर्वास संस्थान का किया निरीक्षण - कोरोना गाइलाइन
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत सीहोर के राष्ट्रीय मानसिक पुनर्वास संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली.
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
कोरोना गाइलाइन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, समय के मुताबिक नई-नई गाइडलाइन आतीं रहेंगी. निरीक्षण के दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय, कलेक्टर अजय गुप्ता सहित वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिकारी मौजूद रहे.