मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में बेलगाम हुआ कोरोना, 10 संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1,498 - सीहोर में कोरोना

सीहोर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 10 नए कोरोना मरीज एक बार फिर सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,498 हो गई है.

corona positive patients found
कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : Sep 28, 2020, 8:22 PM IST

सीहोर। सीहोर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक बार फिर से 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करके दी गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों को ध्यान में रखते हुए नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट और बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे किया जा रहा है. साथ ही संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए हैं, जिसमें सर्वे दल का प्रभारी, चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है. स्वास्थ्य सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.

सीहोर में कोरोना का कहर
जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,498 हो गई है, जिसमें से 31 की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 1,055 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 412 पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. इसी तरह 28 सिंतबर को कुल 478 सैंपल लिए गए, जिनमें से 103 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले से अब तक कुल 23 हजार 78 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 20 हजार 182 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं कुल 1,327 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details