ग्वालियर/सीहोर।मध्यप्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें कई छात्रों और उनके परिजन के चेहरे खिल उठे तो कुछ निराश हुए, कुछ तो इतना निराश हुए कि आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. ऐसे दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला ग्वालियर के इंदिरा कॉलोनी से सामने आया है, जहां एक लड़की ने परीक्षा में फेल होने के चलते फांसी लगाकर जान दे दी. इसी तरह का दूसरा मामला सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र से सामने आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
10वीं की परीक्षा में निराशा लगी हाथ, दो छात्राओं ने उठाया जनलेवा कदम - सीहोर न्यूज अपडेट्स
ग्वालियर जिले के इंदिरा कॉलोनी में एक छात्रा ने 10वीं की परीक्षा में फेल होने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ठीक इसी तरह का मामला सीहोर के इछावर थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ग्वालियर में इंदिरा कॉलोनी सिकंदर कंपू क्षेत्र में रहने वाली की छात्रा 10वीं की परीक्षा में फेल हो गई, जिसके चलते वो काफी निराश थी और अपनी असफलता को लेकर छात्रा काफी तनाव में चल रही थी. घर वालों ने उसे काफी समझाया और उसे हौसला दिया, लेकिन इसके बाद भी छात्रा अपने कमरे में चली गई और छत पर लगे पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सीहोर में आत्महत्या करने वाली छात्रा ने बताया कि रिजल्ट देखने के बाद वो बहुत निराश थी और उसने आत्महत्या कर ली.
घटना के समय मृतका की मां बाहर कमरे में सो रही थी, जबकि उसके पिता अपनी सराफा दुकान पर मौजूद थे. घर में मौजूद मां ने जब काफी देर तक छात्रा की आवाज नहीं सुनी तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा, जहां छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी मिली. जिसके बाद घर वालों ने उसे फंदे से उतारकर होश में लाने कोशिश की, लेकिन वो पहले ही दम तोड़ चुकी थी. घटना के बाद मामले की सूचना माधवगंज पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.