सीहोर।महिला नायब तहसीलदार को परेशान करने वाले दतिया जिले में पदस्थ रहे थाना प्रभारी के खिलाफ महिला नायब तहसीलदार की है. शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर उन्हें इटारसी से गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी समीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अफसर की शिकायत पर धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67A के तहत मामला दर्ज कर उनको तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है.
राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
महिला अधिकारी के घर में घुसे
बताया गया है कि करीब आठ महीने पहले तक सो शरदा सीहोर मंडी थाने में पदस्थ थे, फिर नसरुल्लागंज टीआई हो गए थे. उसके बाद वे ट्रांसफर होकर दतिया चले गए. जहां से वह सेवड़ा टीआई हो गए, दो महीने पहले से सीहोर आए थाना प्रभारी, महिला नायब तहसीलदार के घर में घुस गए. जिनकी शिकायत पर सीहोर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है.
दतिया एसपी ने निलंबित किया
घटना के बाद दतिया एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. उसके कुछ दिन बाद ही टीआई ने महिला नायब तहसीलदार पर वशीकरण करने के लिए टोटके का सहारा लिया और कुछ लोग घायल करके उनके घर पर भिजवाए. पीड़िता की शिकायत पर सिर्फ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया. बीती रात कोतवाली पुलिस ने महिला नायब तहसीलदार की एक और शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर इटारसी से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.