मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट हाईवे- 53 की हालत खराब, उदासीन बना प्रशासन - नसरुल्लागंज सीहोर रोड

स्टेट हाईवे- 53 नसरुल्लागंज- सीहोर मुख्य मार्ग बड़े- बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिसकी वजह से वाहनों का गुजरना मुश्किल होता जा रहा है. स्टेट हाईवे में बने गड्ढे अक्सर हादसों का सबब बनते नजर आते हैं.

State Highway 53 worsens in Sehore
स्टेट हाईवे 53

By

Published : Aug 13, 2020, 1:02 PM IST

सीहोर। स्टेट हाईवे- 53 नसरुल्लागंज- सीहोर मुख्य मार्ग बड़े- बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिसकी वजह से वाहनों का गुजरना मुश्किल होता जा रहा है. स्टेट हाईवे में बने गड्ढे अक्सर हादसों का सबब बनते नजर आते हैं. नसरुल्लागंज से सीहोर जाने बाले स्टेट हाईवे पर वाहन चलाना किसी खतरे से खेलने जैसा है. इस मार्ग से वीआईपी और जिला के प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, इसके बावजूद सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है.

स्टेट हाईवे 53 के हालत खराब

विकासखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे- 53 नसरुल्लागंज- सीहोर मुख्य मार्ग बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है. सड़क की खराब हालत होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं एमपीआरडीसी (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) के अधिकारी भी इस दिशा में उदासीन नजर आ रहे हैं. इसके कारण लोगों में आक्रोश है.

सड़क की ऐसे हालत खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में है, तो दूसरे जिलों की सड़कों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. वही राहगीरों का कहना है कि, आए दिन इन गड्ढों से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार इन गड्ढों के कारण हादसे भी हो चुके हैं, लोगों ने बताया की, इन सड़कों की मरम्मत के नाम पर मात्र लीपापोती होती रही है, जिस कारण ये सड़के मरम्मत के बाद भी जस की तस बनी हैं.

एमपीआरडीसी के अधिकारियों की मांने तो सड़क का निर्माण 20 टन का वजन सहने के हिसाब से किया गया है, लेकिन रेत के डंपर दोगुने से अधिक भार लेकर निकाल रहे हैं. एक-एक डंपर में 30-35 टन या उससे भी अधिक रेत होने से रोड की यह हालत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details