सीहोर।जिले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल जिले के रहटी थाने में आने वाले डिमावर गांव में एक खेत को लेवल कर रही जेसीबी मशीन को कुछ पुलिस कर्मचारियों ने बंद कराने की कोशिश की और ड्राइवर के साथ मारपीट भी की.
एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित वहीं इसके बाद हाटपिपलिया के भूसठ गांव निवासी और मशीन के मालिक को बुलाया और पैसे की डिमांड की. साथ ही पैसे नहीं देने पर मशीन को जब्त करने की धमकी दी, वहीं यह भी आरोप है कि जेसीबी मालिक के पास रखे डेढ़ लाख रूपए भी छीन लिए और वहां से चले गए.
मामले की शिकायत फरियादी ने एसडीओपी से की थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच की गई. जिसमें अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर एएसपी ने रेहटी थाने के एक सब इंस्पेक्टर, सहित दो प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है, और सभी को लाइन अटैच कर दिया.
मामले में एएसपी समीर यादव ने बताया की पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज की गई थी. जिसमे बताया गया था कि रेहटी थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने जेसीबी संचालक के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पैसा ऐंठने की कोशिश की थी.
मामले की शिकायत के बाद बुदनी एसडीओपी ने जांच करवाई और अंतरिम रिपोर्ट में पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई. वहीं आगे की जांच भी जारी है जो भी फैक्ट सामने आएंगे उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.