सीहोर। जिले में एसपी ने मोर्चा संभालते हुए शहर की मुख्य सड़कों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया. साथ इस महामारी से निपटने के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहे सफाई कर्मचारियों का फूल देकर माला पहनाकर और ताली बजाकर सम्मान किया गया.
कोरोना की जंग में सड़कों पर उतरे एसपी, सफाईकर्मियों का किया सम्मान - एसपी एसएस चौहान
कोरोना के फैलते संक्रमण से बचने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है लोगों को मास्क सहित सेनिटाइजर उपयोग की सलाह दी गई है.
कोरोना की जंग में सड़कों पर उतरे एसपी
एसपी एसएस चौहान ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ने में हमारे सफाईकर्मी भाई बहन लगे हुए हैं. वह जो कर्तव्य निभा रहे हैं उनका उचित मान सम्मान उन्हें नहीं मिल रहा है. इसलिए आज सभी सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया है.