मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुधनी में साड़ी बांटते नजर आए मिर्ची बाबा, सफाई में बोले-मैंने नहीं किया संविधान का उल्लंघन, EC कर रहा मामले की जांच - बुधनी में मिर्ची बाबा का वीडियो वायरल

Mirchi Baba Distribute Sarees: एमपी की हाईप्रोफाइल बुधनी सीट से सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मिर्ची बाबा महिलाओं को साड़ी बांटते नजर आ रहे हैं. चुनाव आयोग इस वीडियो की जांच कर रहे है.

Mirchi Baba Distribute Sarees
मिर्ची बाबा ने साड़ी बांटी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 9:22 PM IST

बुधनी में साड़ी बांटते नजर आए मिर्ची बाबा

सीहोर।एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जी जान से प्रचार में जुटे हुए हैं. चुनावी सभाएं कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए अलग-अलग उपक्रम रच रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा सीहोर के बुधनी में देखने मिला. जहां वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा जो बुधनी से प्रत्याशी ने महिलाओं को साड़ी बांट रहे हैं. मिर्ची बाबा का साड़ी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

साड़ी बांटते नजर आए मिर्ची बाबा: सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा का साड़ी बांटने का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें वे महिला वोटरों से कह रहे हैं कि पहली बार एक संत आपके द्वार पर आया है. आप लोग मुझे आशीर्वाद दीजिए. मिर्ची बाबा ने सभी महिला वोटरों को बहन बताया. मिर्ची बाबा ने साड़ी देते हुए कहा कि आशा करता हूं सन्यासी की साइकिल पर बटन दबाएंगे. वहीं एक दूसरे वीडियो में जब महिला साड़ी लेने से इंकार करती हूं, तो मिर्ची बाबा कहते हैं कि त्योहारा पर आया हूं, हाथ जोड़कर प्रसाद लेना चाहिए. आप तो मेरी बहन हैं. मैं पैसे नहीं बल्कि प्रसाद दे सकता हूं. वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर मिर्ची बाबा ने सफाई देते हुए कहा कि "मैं संविधान का पालन करने वाला व्यक्ति हूं." मैं कैसे इसका उल्लंघन कर सकता हूं.

मिर्ची बाबा बोले-इसमें गलत क्या:मिर्ची बाबा ने कहा कि दीपावली के त्योहार पर बहन-भाई के रिश्ते के हिसाब से मिठाई का डिब्बा दिया तो इसमें क्या संविधान का उल्लंघन है. अगर ये अपराध है तो स्वामी वैराग्यानंद ऐसा रोज करेंगे. वहीं इस मामले में बुधनी के रिटर्निंग अधिकारी ने का कहना है कि वीडियो की जांच के लिए स्कॉड टीम बनाई है. वीडियो की जांच की जा रही है. अगर ये आचार संहिता का उल्लंघन है, तो मिर्ची बाबा पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें मिर्ची बाबा एमपी की हाईप्रोफाइल सीट बुधनी से सपा पार्टी से प्रत्याशी हैं. इस सीट से खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी मैदान में हैं. यह शिवराज सिंह चौहान का गढ़ मानी जाती है. जबकि कांग्रेस ने यहां से रामायण धारावाहिक के हनुमान यानि की विक्रम मस्ताल को उतारा है. वहीं एक 82 साल के प्रत्याशी भी निर्दलीय भी मैदान में हैं.

यहां पढ़ें...

रेप केस को लेकर विवादों में रहे मिर्ची बाबा:गौरतलब है कि मिर्ची बाबा रेप केस को लेकर विवादों में रहे. मिर्ची बाबा रेप के आरोप में डेढ़ साल तक जेल में बंद रहे. तीन महीने पहले ही रेप केस में बरी होने के जेल से रिहा हुए. जेल से रिहा होने के बाद मिर्ची बाबा उज्जैन बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने शिवराज सरकार पर कई विवादित टिप्पणी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details