सीहोर । जिले में खरीफ के सीजन में बोई गई सोयाबीन की फसल इस बार कम बारिश के चलते सूखने लगी है. वहीं जैसे-तैसे उगी हुई फसल में इन दिनों इल्लियों की बीमारी ने जिले के इछावर सहित कई जगहों के किसानों की नाक में दम कर दिया है. परेशान किसान इल्ली मारने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं, मगर इल्ली लगातार सोयाबीन की फसल को चट कर रही हैं.
सोयाबीन की फसल में लगने लगी इल्लियां, कृषि वैज्ञानिकों ने कीटनाशक छिड़काव का दिया सुझाव
कम बारिश के चलते सोयाबीन की फसल सूखने लगी है. फसल पर इल्लियों की बीमारी के चलते किसान परेशान हैं. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसानों को फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए.
हालत यह है कि सोयाबीन की फसल बड़े पैमाने पर इल्लियों के प्रकोप से अब खराब होने लगी हैं. इस बार जिले में खरीफ के सीजन में 2 लाख 94 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल बोई गई हैं. मगर वर्तमान में 50 फीसदी फसल कम बारिश और रोगों से खराब हो रही है. ऐसे में परेशान किसान कृषि वैज्ञानिकों के पास जाकर इल्ली से फसल को बचाने का उपाय खोज रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इल्ली को नष्ट करने के लिए कीटनाशक बाजार में मौजूद हैं. किसानों को कीटनाशक का सही उपयोग कर इल्लियों को खत्म करना चाहिए.