सिवनी। प्रदेश की कमलनाथ सरकार 17 दिसंबर को अपने एक साल पूरे करने जा रही है. कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करेगी. लखनादौन विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक योगेंद्र सिंह बाबा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने सरकार के एक साल पूरे होने पर किए गए सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वचनों को पूरा कर रही है.
'एक साल कितना बेमिसाल' ?, ईटीवी भारत से कांग्रेस विधायक की खास बातचीत - कमलनाथ सरकार
कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस विधायक योगेंद्र सिंह बाबा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
!['एक साल कितना बेमिसाल' ?, ईटीवी भारत से कांग्रेस विधायक की खास बातचीत short-interview-of-congress-mla-yogendra-singh-baba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5320656-thumbnail-3x2-mmm---copy.jpg)
ईटीवी भारत से कांग्रेस विधायक की खास बातचीत
ईटीवी भारत से कांग्रेस विधायक की खास बातचीत
लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के किसानों का कर्ज माफ हो चुका है और बाकी बचे किसानों का कर्ज भी जल्द माफ किया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया जारी है. खाद की कमी और कर्जमाफी नहीं होने की शिकायतों पर योगेंद्र सिंह बाबा ने कहा कि ऐसी बातें वह लोग बोल रहे हैं जिनके ऊपर कोई कर्ज नहीं हैं. योगेंद्र सिंह बाबा ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में सिर्फ दावा किया जाता है लेकिन कमलनाथ सरकार वादे से ज्यादा काम कर रही है.
Last Updated : Dec 17, 2019, 10:01 AM IST