सीहोर। उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को मध्यप्रेदश सरकार ने उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे शुक्रवार को पदभार संभालेंगे. इससे पहले उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अजीज कुरैशी ने कमलनाथ सरकार का धन्यवाद किया है.
अजीज कुरैशी को बनाया गया उर्दू अकादमी का अध्यक्ष, ETV BHARAT से की खास बातचीत - Former Uttarakhand Governor Aziz Qureshi
उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष चुन लिया गया है. सांसद और राज्यपाल रह चुके अजीज कुरैशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और मध्यप्रदेश बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी से खास बातचीत
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 15 सालों में बीजेपी ने उर्दू अकादमी को पूरी तरह से तबाह और बर्बाद किया है.कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों में उर्दू अकादमी के फंड का गलत इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अब अकादमी की स्थिति सुधरेगी.
Last Updated : Jan 24, 2020, 8:55 AM IST