सीहोर।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव के माताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर जमकर हमला बोला, पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेसी नेता रेत लूट रहे हैं.
पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, कहा- प्रभारी मंत्री कर रहे हैं रेत की लूट - सीहोर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री
सीहोर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रेत के अवैध खनन के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील और कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता रेत लूट रहे हैं.
पूर्व सीएम शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसकी जांच होना चाहिए. प्रभारी मंत्री भी इसमें शामिल हैं और यह हम नहीं खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता कह रहे हैं.
उन्होंने कहा मैं नसरुल्लागंज जा रहा हूं, वहां जनता की अदालत लगेगी जहां सारे मामले सामने आएंगे. हम विपक्ष में है, हमारा कर्तव्य है, कि हम जनता की समस्या को उठाकर उसका निवारण करवाने का प्रयास करें.