मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाना घेरकर शिवराज ने किया प्रदर्शन, कहा- तुम एक शेर को जगाने का कर रहे हो काम - Sehore district NEWS

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी में आने वाले रेहटी थाने का घेराव किया. इस दौरान शिवराज ने प्रशासन को जमकर कोसा और कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा.

Shivraj Singh protested at Rehati police station
शिवराज का अपनी विधानसभा में प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 12:10 AM IST

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपनी विधानसभा बुधनी के रेहटी में थाने का घेराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल होकर रैली के रूप में मंडी से निकले और थाने तक पहुंचे. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने प्रशासन को जमकर कोसा और कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी कार्यकर्ता पर चेकिंग के दौरान हथकड़ी लगा कर थाने ले जाने के विरोध में शिवराज ने थाने का घेराव किया.

शिवराज का प्रदर्शन

शिवराज ने कहा कि 'तुम एक शेर को जगाने का काम कर रहे हो, मैं भी 15 साल तक प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं, जिस तरह से कमलनाथ सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है. वो गलत है. अगर आपको कार्रवाई करनी है तो रेत माफिया, जुआ, सट्टेबाजों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते, सिर्फ गरीब जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है.'

शिवराज ने कहा कि 'पुलिस वाले प्रदेश सरकार के मंत्री आरिफ अकील के कहने पर निर्दोष लोगों पर प्रकरण बनाकर जेल भेज रहे हैं, कमलनाथ गरीब लोगों की जमीन छीनने का काम कर रहे हैं. यदि तुम में हिम्मत है तो बड़े-बड़े भू माफियाओं पर कार्रवाई करो, इन गरीब जनता को क्यों परेशान करते हो' पूर्व सीएम ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किए प्रकरण वापस नहीं लिए गए तो आने वाली 23 जनवरी को नसरुल्लागंज में उग्र प्रदर्शन होगा. रैली के दौरान अपर कलेक्टर वीके चतुर्वेदी, एडिशनल एसपी समीर यादव को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई.

Last Updated : Jan 9, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details