मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- किसानों की पीठ में घोंपा छुरा - पीठ में घोंपा छुरा

कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों की कथित अनदेखी के विरोध में बीजेपी ने प्रदेश व्यापी आंदोलन किया, इसी के चलते शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के इछावर में सरकार का विरोध किया और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Sep 21, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 7:13 AM IST

सीहोर। प्रदेश भर में बीजेपी ने अत्यधिक बारिश से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान शुक्रवार को इछावर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा और किसानों के साथ धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

शिवराज का धरना प्रदर्शन


प्रदर्शन में शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी संख्या में किसानों के साथ इकट्ठा होकर प्रभावित फसल को दिखाते हुए सरकार को जमकर कोसा. शिवराज ने कहा कि 'गरीबों के घर टूट गए, लोगों की फसल खराब हो गई, आम लोगों के सपने बह गए, तो मामा की आंखों में आंसू आ जाते हैं, अरे तुम क्या जानोंगे जनता का दर्द.' साथ ही राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'राहुल बाबा तुमने कह दिया दस दिन कर्जा माफ, दस महीने हो गए, लेकिन अब तक कर्ज माफ नहीं हुआ है, राहुल गांधी ने किसानों की पीठ पर छुरा घोंप कर उनके साथ विश्वासघात किया है.'


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा बड़े- बड़े बिजली के बिल दिए जा रहे हैं, उनका भुगतान भी सरकार द्वारा ही किया जाना चाहिए, साथ ही जिन लोगों को संबल योजना का लाभ मिला था, उन्हें उनका लाभ फिर से सरकार को देना चाहिए, क्योंकि किसानों की हालत फसल खराब होने से बिगड़ गई है.

Last Updated : Sep 21, 2019, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details