मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक दिवसीय दौरे पर बुदनी पहुंचे सीएम शिवराज, दो कार्यक्रमों में की शिरकत - Shivraj Singh Chauhan in Budni

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपनी विधानसभी बुदनी के शाहगंज में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया. इसके अलावा भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकताओं को पार्टी की तरफ से संबोधित किया.

CM joins BJP training class
बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए सीएम

By

Published : Nov 29, 2020, 4:47 PM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बुदनी के शाहगंज पहुंचे. जहां उन्होंने नगर परिषद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में और भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में शिरकत की. उसके बाद सीएम शिवराज किसानों के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल करने पहुंचे. किसानों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब किसानों को लगातार 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और एक हफ्ते में पाली बदली जाएगी, जिससे कि जिन्हें रात में बिजली मिल रही है. उनको एक हफ्ते दिन में बिजली मिलेगी और जिन्हें दिन में बिजली मिल रही है उन्हें एक हफ्ते रात में बिजली दी जाएगी.

बुदनी पहुंचे सीएम शिवराज

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इन आवेदनों का निराकरण करवाया जाए. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

सीएम शिवराज

दूसरे कार्यक्रम में भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकताओं को पार्टी से संबंधित किया और पार्टी मैनेजमेंट का मंत्र दिया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. भाजपा के शासन के कार्य की जानकारी सभी कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जा कर बतायें. बीजेपी के प्रशिक्षण को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य है कि इसमें कार्यकर्ता का खुद भी विकास होता है, क्योंकि विकसित कार्यकर्ता ज्यादा प्रभावी तरीके से काम कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details