मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फ्लोर टेस्ट की रणनीति में जुटी बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से की चर्चा - बीजेपी विधायक

सीहोर के ग्रेस रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वन टू वन चर्चा की. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी विधायकों से बात की थी.

shivraj singh chuhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Mar 17, 2020, 4:33 PM IST

सीहोर। बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को सीहोर के होटल ग्रेस में ठहराया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इन विधायकों से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर उन्होंने विधायकों से लंबी चर्चा की. चर्चा के बाद शिवराज एक बार फिर भोपाल रवाना हो गए.

शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से की चर्चा

बीजेपी के सभी विधायक कल रात अचानक सीहोर के इछावर मार्ग पर बने ग्रेस रिसोर्ट पंहुचे थे. विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे. तीन लक्जरी बसों में सवार बीजेपी विधायक उनके साथ रिसॉर्ट पहुंचे.

पहले चर्चा थी की सभी विधायकों को वापस गुरुग्राम के मानेसर होटल पहुंचाया जाएगा. लेकिन राज्यपाल द्वारा सीएम कमलनाथ को दोबारा फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग के बाद बीजेपी ने रणनीति बदली और विधायकों को सीहोर के एक रिसॉर्ट में ठहराया. पार्टी के नेता अब यहीं से आगे की रणनीति तैयार कर विधायकों के साथ वन टू वन चर्चा करने पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details