ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: फसल बीमा, बेरोजगारी और अन्य मांगों को लेकर शिवसेना ने निकाली रैली, सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - शिवसेना ने निकाली रैली

सीहोर जिले में शिवसेना ने तहसील कार्यालय तक पैदल रैली निकालकर किसान, बेरोजगारी और नवरात्रि से सम्बंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. शिवसेना ने जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है.

Shiv Sena submits memorandum to CM
शिवसेना ने पैदल रैली निकालकर CM के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:31 PM IST

सीहोर। जिले में शिवसेना ने किसानों की समस्या, बेरोजगारी और दुर्गात्सव के नियमों में बदलाव को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शिवसेना ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील कार्यालय तक पैदल रैली निकालकर ज्ञापन दिया.

in article image
शिवसेना ने पैदल रैली निकालकर CM के नाम सौंपा ज्ञापन

शिवसेना नेे मांग की है कि प्रदेश के किसानों को फसल बीमा की राशि दो अंकों में मिली है, जिसमें सुधार कर सम्मानजनक राशि किसानों को दी जाए. लॉक डाउन में कई युवा बेरोजगार हो गए हैं, जिन्हें 10 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. वहीं शासन ने दुर्गात्सव में मूर्ति की ऊंचाई अधिकतम 6 फीट रखी है, लेकिन इससे पहले ही मूर्तिकारों द्वारा मूर्तियों का निर्माण किया जा चुका है. जिसके चलते दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 10 फीट रखने की मांग की गई है, ताकि मूर्तिकारों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details