मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगलों में भेड़ चराने के लिए पैसे लेने का आरोप, लोगों ने की कार्रवाई की मांग - भरपूर राशि लेने का आरोप

सीहोर में राजस्थान से आई भेड़ चरवाने जा रही है और इसके लिए भेड़ मालिक से राशि लेने का आरोप लगा है, जिसका संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

जंगलो में भेड़े चरवाने और राशी लेने का आरोप

By

Published : Sep 27, 2019, 8:47 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:21 AM IST

सीहोर। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है एक दिन पूर्व जंगलों में भेड़ चराने का मामला ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग के एसडीओ मनोज भदौरिया ने निरीक्षण किया है

जंगलों में भेड़ चराने के लिए पैसे लेने का आरोप


दरअसल पूरा मामला जिले की ग्राम लाड़कुई वन परिक्षेत्र अंतर्गत पिपलानी सर्किल के किशनपुर, डोंगलापानी व खजूरपानी में भेड़ चरवाने का है. जहां वन विभाग के कर्मचारी द्वारा राजस्थान से आई भेड़े चरवाई जा रही हैं और इसके लिए भेड़ मालिक से भरपूर राशि भी लेने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा द्वारा सीसीएफ एसपी तिवारी व डीएफओ हरिशंकर माझी को शिकायत की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ मनोज भदोरिया बुधनी ने वन परिक्षेत्र लाडकुई अंतर्गत किशनपुर डोंगलापानी, खजूरपानी बीटो का निरीक्षण कर जांच की गई. वहीं एसडीओ द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बना कर उचित कार्रवाई की बात की है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details