सीहोर।मध्यप्रदेश की हृदयस्थली पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट से सीहोर जिले से 110 किलोमीटर दूरी पर विंध्याचल की हसीन वादियों में प्रकृति ने अपनी अनमोल छटा बिखेर रखी है. यहां देवीधाम सलकनपुर है. सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो गई है, नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा होती है. इस पर्व की वजह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. प्रसिद्ध सलकनपुर धाम में इस नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भोग तैयार किया है. (shardiya navratri 2022) (sehore bijasan devi temple)
स्व सहायता समूह की महिलाएं तैयार कर रहीं भोग:पिछले साल की तरह इस साल भी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सलकनपुर मंदिर परिसर में भोग प्रसादम् का स्टॉल लगाया है. मंदिर परिसर में लगाए गए भोग प्रसादम् स्टॉल के संचालन का कार्य ग्राम संगठन सलकनपुर को दिया गया है. इसके निर्माण के लिए मालीबायां में यूनिट तैयार की गई है. सलकनपुर भोग प्रसाद का शुभारंभ पिछले साल नवरात्रि के प्रथम दिन पर किया गया था. तब से लेकर आज तक प्रसाद तैयार कर वितरण किया जा रहा है. इसमें अब तक कुल 25 लाख से अधिक का प्रसाद विक्रय किया जा चुका है. (who is maa shailputri) (navratri first day shailputri worship)