मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से

मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में इस साल महाशिवरात्रि पर 16 फरवरी से रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आयोजन के मद्देनजर व्यापक तैयारियां की गई हैं. गुजरात व राजस्थान से रसोइए बुलाए गए हैं. ये रसोइए भक्तों के लिए प्रसाद बनाएंगे. इसके साथ ही आयोजन स्थल पर पार्किंग की व्यापक व्यवस्था की गई है.

Pandit Pradeep Mishra
कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से

By

Published : Jan 21, 2023, 7:03 PM IST

कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से

सीहोर।जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 16 फरवरी से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां जारी हैं. कुबेरेश्वर धाम शिवमय होने के साथ ही हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से गुंजायमान है. दुनिया भर के शिवभक्त इस ऐतिहासिक क्षण में भागीदार होने और मनभावन जटाजूट को एक पल निहारने आने के लिए आतुर हैं. रोजाना लाखों भक्तों के लिए भोजन प्रसाद यहां बनेगा. गुजरात और राजस्थान से रसोइए बुलाए गए हैं. आयोजन समिति ने बताया है कि 100 एकड़ में वाहनों के पार्किंग की निःशुल्क व्यवस्था की गई है.

सीहोर के सभी होटल बुक :अगले माह फरवरी में होने वाले इस महोत्सव को लेकर शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस, समाज की धर्मशाला हाउसफुल हैं. आगामी 16 से 22 तक शहर के किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में रूम नहीं है. वहीं महोत्सव में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से हजारों शिवभक्त सीहोर आने की तैयारी में हैं. खास बात यह है कि होटलों और गेस्ट हाउस में वीवीआईपी, वीआईपी और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों, नेताओं और अन्य लोगों ने भी बुकिंग कराई है. होटलों की पार्किंग भी फुल हो गई हैं. बताया जाता है कि

MP Sehore Fraud पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष के नाम पर भक्तों से ठगी, दो युवक गिरफ्तार

शहरवासियों में उत्साह :गुरुवार को महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा द्वारा किया गया. इस मौके पर पंडित मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन प्रशासन, समाज और विठलेश सेवा समिति के पूरे सहयोग से सफलतापूर्वक किया जाएगा. शहर ही नहीं मंदिर क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी श्रद्धालुओं के लिए अपने भवनों के अलावा धर्मशाला आदि देने का पहले ही प्रस्ताव दे चुके हैं. सभी समाज के लोगों द्वारा सेवाभाव से अपनी स्वीकृति प्रदान की जा रही है. शहरवासियों का कहना है कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा धर्म को जन-जन तक जोड़ने के कारण हमारे क्षेत्र का नाम पहले ही रोशन हो गया है. शहरवासियों ने शिवभक्तों की सेवा करने के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details