सीहोर। जिला जेल में चल रही बड़ी धांधली सामने आई है. यहां पदस्थ जेल प्रहरी का पैसे लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिला जेल में पदस्थ प्रहरी सुनील गुप्ता एक कैदी के परिजनों से पैसे लेते नजर आ रहे हैं.
सीहोर जिला जेल में प्रहरी की धांधली, कैदियों के इलाज के नाम पर परिवारों से लिए पैसे - treatment of prisoners
सीहोर जिला जेल में प्रहरी के द्वारा की जा रही धांधली का वीडियो सामने आया है. इसमें प्रहरी कैदी के परिजनों से इलाज के नाम पर 30 हजार रूपए की मांग कर रहा है, वहीं कुछ रकम लेते हुए भी देखा जा सकता है.
सीहोर जिला जेल प्रहरी
सीहोर जिला जेल प्रहरी सुनील गुप्ता कैदी के परिजन से उनके इलाज के नाम पर पैसे लेते नजर आ रहे हैं. परिजनों से 30 हजार की रकम की मांग की जा रही है और वीडियो में कुछ पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद जेल अधीक्षक संजय सेलम ने मीडिया से कहा कि वीडियो के बारे में जानकरी तो नहीं है लेकिन अगर ऐसी कोई बात है तो उसकी जांच कराएंगे. वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे और जो भी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी.