सीहोर। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. जिला जेल में पदस्थ जेल प्रहरी को भोपाल केंद्रीय जेल अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. जेल प्रहरी का सोशल मीडिया पर पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसने कैदी के परिजनों से इलाज के नाम पर तीस हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसकी खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी. जिस पर भोपाल जेल अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए सीहोर जेल में पदस्थ प्रहरी सुनील गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ईटीवी भारत की खबर का असर, रिश्वतखोर जेल प्रहरी निलंबित - सीहोर जेल का जेल प्रहरी निलंबित
सीहोर में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है.बीते दिनों जेल प्रहरी द्वारा रिश्वत मांगने की खबर को हमने प्रमुखता से प्रसारित किया था. जिसके बाद जेल प्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
दरअसल जिला जेल में पदस्थ प्रहरी सुनील गुप्ता का रिश्वत लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें जेल में बंद कैदी के परिजनों से इलाज के नाम पर 30 हजार रूपए की मांग कर रहा था. यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद से ही इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. वहीं मामले की जानकारी जब ईटीवी भारत को लगी, तो खबर को प्रमुखता से प्रसारित करते हुए मामले से प्रशासन और विभाग को अवगत करवाया था. जिसका असर यह हुआ कि केंद्रीय जेल भोपाल अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से जेल में पदस्थ प्रहरी सुनील गुप्ता को निलंबित कर दिया है.