सीहोर। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और सीहोर के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जिला क्राइसिस कमेटी की समीक्षा बैठक ली. बैठक में 1 जून से जिले को अनलॉक करने का फैसला लिया गया. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जिले की पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है इसलिए सरकार के निर्णय के अनुसार जिले में 1 जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
1 जून से अनलॉक होगा सीहोर, क्राइसिस कमेटी की बैठक में फैसला - सीहोर जिले की न्यूज
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और सीहोर के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जिला क्राइसिस कमेटी की समीक्षा बैठक ली. बैठक में 1 जून से जिले को अनलॉक करने का फैसला लिया गया.
1 जून से अनलॉक होगा सीहोर
मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बैठक में जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिले का पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है. इसलिए आम गतिविधि 1 जून से शुरू की जाएगी. एक तारीख से किराने की दुकान, हार्डवेयर, मैकेनिक दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान रोजमर्रा की जरुरतों की दुकान खुलेगी. इसके साथ ही रेस्टोरेंट को 50% कैपेसिटी के साथ खोला जाएगा. स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. 3 दिन बाद फिर स्थिति का आकलन कर बचा हुआ मार्केट खोने पर विचार किया जाएगा.