मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, DJ बजाने के लिए चोरी की लेपटॉप, बांकी को करना था मंहगा शौक - sehore hindi news

डिस्पोजल फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पता चला कि, 1 आरोपी को डीजे बजाने के लिए लेपटॉप की जरुरत थी और अपने मंहगे शौक के लिए वारदात को अंजाम दिए थे.

police checking cctv
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

By

Published : Jan 20, 2023, 10:05 PM IST

सीहोर। फरियादी अंकित दुबे ने थाना रिपोर्ट कर बताया कि ग्राम बोरखेड़ा में उसकी डिस्पोजल मेन्युफ्रेक्चरिंग का प्लाट है. नीचे वाली दुकान में आंनद मालवीय की कीले बनाने की फैक्ट्री है. सुबह 9 बजे जब अंकित अपनी फैक्ट्री पर अंदर जाकर देखा तो फैक्ट्री में नीचे रखी अंकित की मोटरसाईकल बजाज प्लेटिना हार्ड डिस्क व गल्ले में से 13,000 रुपए नहीं मिले. आनंद के भी दो लेपटॉप । जिन्हे कोई अज्ञात चोर शटर के ताले व कुंदा तोड़ कर चोरी कर ले गया.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:साइड की दुकान से भी चोरी हुई है. फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गया है. एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों आदि में आरोपीगण की तलाश की गई सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी एवं पुलिस के गुप्तसुत्रों द्वारा घटना दिनांक समय को संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति पाई जाने पर संदिग्धों से कड़े से पूछताछ करने पर हुआ खुलासा

डीजे बजाने के लिए चोरी:आरोपी रात के समय पैसों की लालच अपने शौक पूरे करने व डीजे बजाने के लिए लेपटॉप की जरुरत के लिए आए 2-3 दिन से सुने ईलाके की रैकी करते रहे जिस दिन चोरी करनी थी. उस दिन दुकान बंद होने का व ईलाका सुनसान होने का इंतजार किया जैसे ही मौका लगा दुकान के पास पहुंचे व दुकानों के ताले तोड़ कर दुकानों में रखे कुल तीन लेपटॉप व एक मोटर साइकल चोरी कर आपस मे बंटवारा कर अपने अपने घर पर छुपा दिया.

कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहे ऐसे वीडियो कॉल, सतर्क रहें नहीं हो सकते हैं ठगी के शिकार

कई जिलों में दर्ज हैं केस:चोर चोरी करने के बाद अलग अलग रास्तों से अपने अपने घर चले गए. मौके पर ही आपस में चोरी का माल बांट लिया. आरोपी रोहित पिता रामकृष्ण यादव (27) निवासी ग्राम गोदडी थाना टिमरनी, संदीप पिता अनुपसिंह यदुवंशी उम्र (21) निवासी गोदडी थाना टिमरनी, लखन पिता पप्पु केवट उम्र (21) निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज, पवन पिता संतोष कहार (23) निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज, आरोपी रोहित यादव काफी शातिर चोर हैं. रोहित के आसपास के ज़िलो में कई केस दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details