सीहोर/नीमच। सीहोर जिले के औबेदुल्लागंज सलकनपुर हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. 18 लोगों से भरा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है. घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं दूसरे मामले में नीमच में सड़क हादसे में भारतीय सेना के रिटायर्ड जवान की मौत हो गई. नीलगाय के सामने आने से कार का एक्सीडेंट हो गया.
सीहोर में दर्दनाक हादसा: सीहोर के औबेदुल्लागंज सलकनपुर हाइवे पर 18 लोगों से भरा मैजिक वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि घायलों को औबेदुल्लागंज सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. वाहन में सवार परिवार भोपाल के गुनगा से होशंगाबाद जा रहा था. गंभीर घायलों को भोपाल रेफर कर दिया है.