मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुधनी के सरकारी अस्पताल में महिला को लगाया इंजेक्शन, घर जाते वक्त हुई मौत, परिजनों का हंगामा - बुधनी अस्पताल में महिला को गलत इंजक्शन लगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की खबरें आए दिन आती रहती है. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां इंजेक्शन लगाते ही एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Sehore poor health facilities
महिला को लगाया इंजेक्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 4:06 PM IST

अस्पताल में महिला को लगाया इंजेक्शन

सीहोर।एमपी में विकास के दावों की हकीकत आए दिन सामने आती है. अक्सर इस तरही की खबरें आती हैं कि कभी मरीजों को एंबुलेंस, कभी शव वाहन तो कभी अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं मिलता. जिसके कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. वहीं इस बार मामला प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले से सामने आया है. जहां बुधनी के सरकारी अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई. वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

महिला को नर्स ने लगा दिया इंजेक्शन: मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज के दौरान लापरवाही के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम ममता सराठे बताया जा रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका महिला को मात्र पीठ का दर्द था. इसके बाद परिजन महिला को सुबह 8 बजे सरकारी अस्पताल में लेकर आए थे. उस वक्त अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं था. तभी वहां मौजूद स्टाफ नर्स ने बिना किसी प्रकार की जांच किए, महिला को इंजेक्शन लगा दिया.

यहां पढ़ें...

घर जाते वक्त महिला की मौत: इसके बाद जब परिजन महिला को अपने साथ लेकर घर जाने लगा. तभी रास्ते में महिला बेहोश होकर गिर गई. जिसके बाद जब उसे दूसरे हॉस्पिटल ले गए तो वहां पता चला कि महिला की मौत हो गई है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं परिजनों द्वारा इतना हंगामा करने के बाद भी प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अस्पताल नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details