मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 30 लाख रुपए की लूट का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - हाइवे पर 30 लाख की लूट

सीहोर जिले के पुलिस ने दोराहा थाना क्षेत्र में एनएच 12 पर विगत दिन पहले हुई 30 लाख की लूट में बड़ा खुलासा किया है.

Big reveal of loot
लूट का खुलासा

By

Published : Aug 24, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 11:11 AM IST

सीहोर।पुलिस ने दोराहा थाना क्षेत्र में एनएच 12 पर कुछ दिन पहले हुई 30 लाख रुपए की लूट का खुलासा कर दिया है. लूट की वारदात को अंजाम ट्रक चालक के एक परिचित ने ही दिया था. आरोपी युवक उज्जैन जाने के लिए लिफ्ट मांग कर ट्रक में बैठा और रास्ते में ही मौका देखकर उसने ड्राइवर और हेल्पर के हाथ-पैर बांधकर ट्रक से नीचे फेंक दिया, जिसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

लूट का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने माल किया जब्त

पुलिस एक सप्ताह तक इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी और ट्रक की तलाश की और जैसे ही सुराग मिला स्थानीय पुलिस की मदद से मौके पर दबिश देकर ट्रक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी ने ट्रक ईसागढ़ पहुंचने से पहले करीब 20 लाख का माल उतार कर रख दिया था, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.

लूट का खुलासा

ट्रक लेकर फरार हो गए थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक 20 अगस्त फरियादी राकेश प्रजापति ने बाल ट्रेडिंग कंपनी कोटा टांसपोर्ट भोपाल से ट्रक में तंबाकू पान मसाला और 156 बैग लूटकर ऊंची धार के लिए रवाना हुआ था, लेकिन ट्रक चालक के साथ हेल्पर सुदीप सिसोदिया उर्फ गोलू जैसे ही विदिशा चौराहा भोपाल पहुंचे, बल्ला यादव अपने तीन साथियों के साथ कार से आया और हाथ देकर गाड़ी को रोका. पूर्व परिचित होने से उज्जैन जाने की बात कह एक साथी को ट्रक में बैठा दिया. दोराहा मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर राकेश, हेल्पर सुदीप के हाथ पैर बांधकर उन्हें बाहर फेंक दिया और माल भरे ट्रक को लूट ले गए.

आरोपी अशोकनगर से गिरफ्तार

रात में गश्ती के दौरान पुलिस को ड्राइवर मिला और पूरी कहानी सुनाई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस को सुराग मिला कि ट्रक ईसागढ़ में खड़ा है. पुलिस की विशेष टीम ने ईसागढ़ पुलिस से संपर्क किया और ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी तल्ला यादव की लोकेशन ट्रेस की तो वो गुना-अशोकनगर की तरफ मिला. पुलिस ने आरोपी को भी अमृत थाना न्यू सराय अशोकनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़े-जबलपुर: घर में पांच फीट लंबा सांप देख सबकी बंध गई घिग्घी

आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रक से निकालकर बड़ी मात्रा में तंबाकू और पान मसाला के बंडल अपने घर में रख लिया था. पुलिस ने यादव के चाचा और भाई से पूछताछ की जिसके बाद आरोपी के घर से तंबाकू और पान मसाला बरामद किया गया है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details