सीहोर।प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में प्रदीप मिश्रा ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है. उन्होंने ये बात शुक्रवार को नर्मदापुरम में कथा सुनाने के दौरान गीत के माध्यम से की. उनका कहना है कि वे संविधान को बदल कर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. वे इस बात के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. (Pandit Pradeep Mishra controversial statement)
गीत के जरिए की कथावाचक की मांग:नर्मदापुरम में 3 मई से 9 मई तक शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. यहां पंडित प्रदीप मिश्रा लोगों को भगवान शिव की महिमा के बारे में बता रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और सरकार से भी हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील की है. उन्होंने एक गीत के जरिए संविधान को बदलने की बात की है.
दलित संगठन ने दी पुतला दहने की चेतावनी
पंडित मिश्रा के संविधान बदलने वाला वीडियो सामने आने के बाद से दलित संगठनों में आक्रोश है. दलित समाज के नेता डॉ. मिथुन नारावाले ने कहा है-
पंडित मिश्रा के बयान की हम निंदा करते हैं. 14 मई को आष्टा में दलित समाज उनका बहिष्कार कर पुतला दहन करेगा. साथ ही प्रशासन से उनकी गिरफ्तारी की मांग करेगा. साथ ही जिला प्रशासन को पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाने की चेतावनी भी दी है.