सीहोर। भैरून्दा के कृषक संगोष्ठी भवन में दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने 209 दिव्यांग हितग्राहियों को 316 सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए गए. वहीं, मुख्यमंत्री चौहान ने पुष्प वर्षा कर दिव्यांग जनों का स्वागत अभिनंदन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों एवं नागरिकों को संबोधित करते कहा, ''दिव्यांगजन भी मन से मजबूत होते हैं. शरीर का कोई अंग कमजोर हो सकता है, लेकिन व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए. उन्होंने दिव्यांगों से कहा कि आप अकेले नहीं है आपका मामा आपके साथ है. जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है. नर में ही नारायण का वास होता है."
727 दिव्यांगों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र दिएःमुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ''सभी दिव्यांगों का डाटा एकत्र कर सितंबर माह तक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा और क्षेत्र के सभी दिव्यांगों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गत दिवस भैरून्दा में दिव्यांगों के चिन्हांकन के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा 727 दिव्यांगों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए थे. इस दौरान 194 दिव्यांगों का इलाज भी करवाया गया था और अनेक दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण के लिए चिन्हांकित किया गया था."