सीहोर।रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पत्र बहनों के पास घर-घर पहुंचेगा. इस पत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को शुभकामनाएं भेजी हैं. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया गया है कि इस पत्र के प्रथम हिस्से में रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गई है. पत्र में लिखा हुआ है कि 'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है' और स्वास्तिक का निशाना बनाकर रखी का चित्र भी अंकित है.
रक्षाबंधन पत्र में गिनाई गईं सरकार की उपलब्धियां: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पत्र में कहा है कि "प्यारी बहनों के आशीर्वाद से ही उनका भाई सभी की सेवा और विकास का काम कर रहा है. सरकारी नौकरियों में पुलिस, शिक्षक, पटवारी से लेकर डिप्टी कलेक्टर तक बहनों को आरक्षण दिया है. ग्राम पंचायत नगर पालिकाओं एवं नगर निगम में बहनें बैठकर अपने फैसले ले सकें इसलिए उन्होंने 50% आरक्षण दिया. लाडली बहन योजना में हर महीने 1 हजार रुपये मतलब 1250 करोड़ रुपए प्रति महीने से भी ज्यादा राशि पहुंच रही है. तुम्हारा भाई इस 1 हजार प्रति महीने को धीरे-धीरे 3 हजार प्रति महीने तक ले जाएगा."