सीहोर।जिला पंचायत सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की अध्यक्षता में शासन की विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के विकास और उन्नति के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ हर एक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे. यह सभी का दायित्व है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सुगमता से पहुंचे, उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए परेशानी न हो.
लाड़ली बहना योजना की समीक्षाःप्रभारी मंत्री ने लाड़ली बहना योजना की समीक्षा करते हुए अभी तक भरे गए आवेदनों की संख्या और शेष रही महिलाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिले में कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से छूटे नहीं. इसके लिए सभी पात्र महिलाओं के आवेदन भरवाए जाएं.