सीहोर।एमपी के सीएम के गृहजिले में मतदान के दौरान लापरवाही की बात सामने आई है. यहां सीनियर प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी अबतक दोबारा से मतदान के आदेश जारी नहीं किए गए हैं. इस मामले में लापरवाही बरतने वालों पर भी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, जानकारी है कि जिन अधिकारियों को इस मामले में जानकारी है, वे सभी इसे छुपाने में लगे हुए हैं.
अब ऐसे में प्रशासन की तरफ से मतदान दल को मतदान के लिए करवाई जाने वाली ट्रेनिंग के दावे पर भी सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा दोबारा से मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं.
जानें पूरा मामला:इस पूरे मामले को लेकर जो जानकारी निकलकर सामने आई है. पहले उसे समझते हैं. दरअसल, मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मॉक पोल हुआ. सीहोर विधानसभा के दो मतदान केंद्रों पर मॉक पोल के बाद मतदान स्टाफ मॉक पोल हटाना भूल गया. इस दौरान मतदान जारी रहा. इसके बाद मतदान समाप्त होने पर जब, वोटों की संख्या की गिनती की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसमें दो केंद्रों पर गिनती से 64 वोट अधिक पाए गए. ये पूरा घटनाक्रम 239 और 158 पोलिंग बूध का बताया जा रहा है.