मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj File Nomination: बुधनी से 6वीं बार शिवराज सिंह चौहान ने भरा नामांकन, रोड शो के दौरान हुए भावुक, जानें क्या बोले

नामांकन भरने के आखिर दिन प्रदेश भर में आज कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. इसी सिलसिले में बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए नामाकंन भरा. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही.

Shivraj File Nomination
शिवराज सिंह चौहान ने भरा नामांकन

By PTI

Published : Oct 30, 2023, 6:34 PM IST

सीहोर।चुनावी समर में उतरने का आज आखिरी दिन है. इसी सिलसिले में आज यानि सोमवार को प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन भर दिया है. बता दें, प्रदेश में एक चरण में चुनावी वोटिंग 17 नवंबर को होना है. आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है. जबकि, स्क्रूटनी मंगलवार से शुरु होगी. वहीं, मतगणना दिसंबर 3 को की जाएगी.

साधना सिंह रही मौजूद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ नामांकन भरने पहुंचे. उससे पहले उन्होंने अपने प्रैतृक जैत गांव में अपने पैतृक देवता की पूजा की. वहीं, सलकनपुर पहुंचकर देवी मंदिर में प्रार्थना की. साथ ही राज्य की जीवन रेखा मानी जाने वाली मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया.

रोड शो के दौरान भावुक हुए शिवराज: इस दौरान एक रोड शो का भी आयोजन किया गया. सीएम शिवराज ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे खुद को शिवराज समझें और अपने राजनीतिक जीवन में कल्याणकारी कार्यों के आधार पर उनकी जीत को सुनिश्चित करें. इस दौरान शिवराज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ''यह मेरी जन्मभूमि, कार्यस्थल, पवित्र भूमि और मातृभूमि भी है।''

ये भी पढ़ें...

शिवराज के सामने एक्टर: उन्होंने कहा कि वह बड़ों का आशीर्वाद और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की शुभकामनाएं लेने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उनका मुकाबला बुधनी के सलकनपुर कस्बे के रहने वाले कांग्रेस के विक्रम मस्तल से है. इन्होंने 2008 के टेलीविजन धारावाहिक रामायण में हनुमान के रूप में प्रसिद्धि हासिल की थी.

बुधनी से पांच बार लड़ चुके चुनाव: इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने 1990, 2005, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में बुधनी से जीत हासिल की थी. उन्हें विदिशा से पांच बार लोकसभा सांसद के रूप में भी चुना गया था. इसका बुधनी भी हिस्सा है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details