मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sehore Labours Trapped in Flood: बाढ़ में फंसे 25 मजदूर, SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान - सीहोर में बाढ़ में फंसे मजदूर

मध्य प्रदेश में जारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करने लगी है. सीहोर जिले के सेमलपानी गांव से बहने वाली सीप नदी में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. यहां ग्राम सालारोड में एक पुलिया पर अत्यधिक पानी आ जाने के कारण करीब 25 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. (Sehore labours trapped in flood)

Sehore Labours Trapped in Flood
सीहोर में SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई बाढ़ में फंसे 25 मजदूर की जान

By

Published : Jul 12, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 3:24 PM IST

सीहोर।मध्य प्रदेश में हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है तो आवागमन भी बाधित हुआ है. सेमलपानी गांव से बहने वाली सीप नदी में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण सीहोर जिले में पुलिया पर जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद मजदूर बीच नदी में फंस गए. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

सीहोर में SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई बाढ़ में फंसे 25 मजदूर की जान

करीब 25 मजदूर फंसे:आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम सालारोड में एक पुलिया पर अत्यधिक पानी आ जाने के कारण करीब 25 मजदूर फंसे हुए थे, बाढ़ में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीईआरएफ के प्लाटून कमांडर अशोक पाटीदार के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आए. बता दें कि यह मजदूर उस इलाके में थे तभी पानी का जलस्तर बढ़ गया और वे पानी से घिर गए, इन सभी को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू टीम आवश्यक बाढ़ बचाव के उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मदद की.

राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात:इसी तरह राज्य के कई हिस्सों में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बेतवा, ताप्ति और नर्मदा नदी के अलावा छोटी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया है और मदद की खातिर दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं.

दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये गये:आपदाओं से निपटने के लिये राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में आठ-आठ घंटों की तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है. प्रदेश स्तर से दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये गये हैं, जिन पर आपदा की स्थिति में सूचना दी जा सकती है. इसके अतिरिक्त 7648861040, 7648861050, 7648861060 और 7648861080 पर भी सूचना दी जा सकती है.(Sehore labours trapped in flood)(Sehore News) (Sehore relief and rescue work continues)

MP Disaster Help Toll Free Number: आपदा में मदद के लिए दो टोल फ्री नंबर जारी, 280 डिजास्टर रिस्पांस सेन्टर का गठन

Last Updated : Jul 12, 2022, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details