मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sehore News:पैसे देने के बाद भी प्रशासन ने नहीं कराई माकूल व्यवस्था, छाया-पानी को परेशान दुकानदार

दो दिन बाद दीपावली का त्योहार है. दीपावली को लेकर जगह-जगह दुकानें सज गई हैं. वहीं सीहोर में भी दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगाया गया है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि कई अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है. पटाखा मार्केट में छाया पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. (sehore news) (no arrangement for shopkeepers in sehore) (diwali 2022) (cracker shops in sehore)

no arrangement for shopkeepers in sehore
पैसे देने के बाद भी प्रशासन ने नहीं कराई माकूल व्यवस्था

By

Published : Oct 22, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:31 PM IST

सीहोर। इछावर नगर के दशहरा मैदान में लगाए गये पटाखा बाजार में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है. एक ओर जहां पटाखा मार्केट में छाया पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए हैं. आलम यह है कि दुकानों के आवंटन में नपं द्वारा मानक तय दूरी का पालन नहीं किया गया है. दुकानें पास पास लगी हैं, जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.(sehore news) (no arrangement for shopkeepers in sehore) (diwali 2022) (cracker shops in sehore)

प्रशासन ने नहीं की माकूल व्यवस्था:नादान रोड स्थित दशहरा मैदान में पटाखा बाजार आयोजित किया गया है. जिसमें प्रशासन ने अस्थाई पटाखों की दुकानें लगाने की अनुमति दी है. इसमें करीब 29 दुकानें संचालित हो रही है, लेकिन पटाखा बाजार में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते दुकानदारों और यहां आने वाले ग्राहकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल प्रशासन ने सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर कोई माकूल इंतजाम नहीं किये है. हालात यह है कि नगर पंचायत द्वारा दुकानों के लिए जो प्लाट वितरित किये हैं, इनमें मानक तय दूरी का ध्यान नहीं रखा गया है. इस कारण दुकानें पास-पास में लगी हुई हैं. इसके साथ ही छाया, पानी और बिजली के भी इंतजाम नहीं किये गये हैं. आगजनी जैसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मार्केट स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. दुकानों के बीच दूरी कम होने एवं दो पहिया वाहन चालकों द्वारा वाहनों को दुकानें के पास खड़ा करने से हादसों की अशंका बनी हुई है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाएं.

प्रशासन ने नहीं कराई माकूल व्यवस्था

फटाखा विक्रेताओं में रोष: पटाखा बाजार में दुकान के लिए प्लाट आवंटित कराने के नाम पर नगर परिषद द्वारा स्थाई शुल्क के रूप में 1500 रुपये की राशि वसूल की है, लेकिन दुकानों पर छाया बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं विक्रेताओं को नहीं दी जा रही है. इससे दुकानदारों में गहरा रोष है. इस संबंध में दुकान संचालक रवि अग्रवाल का कहना है, नप के कर्मचारी दुकान के सामने ग्राहकों के लिए छाया के इंतजाम नहीं करने दे रहें हैं. इसके चलते दुकानदार और ग्राहकों को धूप से काफी परेशानी हो रही है. पटाखा विक्रेता प्यारे मिया मंसूरी सुनील यादव ने बताया कि नप ने शुल्क के नाम पर भारी भरकम राशि तो वसूल कर ली लेकिन वह छाया पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा रही है. बिजली व्यवस्था के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है.

तहसीलदार ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण, देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे जब्त

यह होना चाहिए सुरक्षा के इंतजाम:

  • पटाखा बाजार के आतंरिक परिसर में वाहन खडे़ नहीं किए जाएं.
  • बाजार के बाहर एंबुलेंस होना चाहिए.
  • फायर ब्रिगेड आवश्यक पानी और अग्नि शमन यंत्र की व्यवस्था 24 घंटे होनी चाहिए.
  • आतिशबाजी को सुरक्षित व अज्वलनशील सामग्री से बने शेड में रखा जाए.
  • दुकानें एक दूसरे से करीब 3 मीटर की दूरी पर होना चाहिए.
  • किसी दुकान के 50 मीटर के दायरे में आतिशबाजी प्रतिबंधित होगी.
  • मास्टर स्विच से फयूज व सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए.
  • दुकान के सामने रेत की बोरी पानी के डेम रखे होना चाहिए.
  • दुकान के बाहर धुम्रपान निषेध का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए.
  • दुकान के बाहर खाली डिब्बे व कार्टून रखे नहीं होना चाहिए.
  • लाइसेंस पर दी गई मात्रा से अधिक माल दुकान में नहीं होना चाहिए. ((sehore news) (no arrangement for shopkeepers in sehore) (diwali 2022) (cracker shops in sehore)
Last Updated : Oct 22, 2022, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details