सीहोर। मामला सीहोर मंडी थाना क्षेत्र के आमाझीर गांव का है. जहां एक 6 साल का मासूम दक्ष वर्मा अपने मामा के घर के बगल में रहने वाले राकेश के घर खेलने गया था. इसी दौरान वह खेलते हुए राकेश के घर पर बने झूले में बैठ गया. यह बात पड़ोसी को इस कदर नागवार गुजरी की उसने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से मासूम को गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों ने मंडी थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रीवा में मां पर लगे बच्चे की हत्या के आरोप: इधर रीवा में ढाई महीने के मासूम की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. बच्चे की मां ने उसकी हत्या करना कबूल किया है. जानकारी के अनुसार, मनगवां क्षेत्र में 6 जनवरी 2023 को एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया था. जब बच्चा सुबह उठा नहीं तो मां ने घर वालों को बताया कि बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे को गांव के पास ही दफना दिया गया था. ढाई महीने बाद अब बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता ने पत्नी प्रिया गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है. प्रकाश गुप्ता उत्तराखंड में टाटा मोटर्स कंपनी में नौकरी करता है. उसके अनुसार, पत्नी ने बातों-बातों में उसे बताया था कि उसने ही मासूम की हत्या कर दी. दरअसल बच्चे की मौत के बाद पड़ोस की महिलाएं आरोप लगा रही थीं कि मां ने की बच्चे को मारा है. यह खबर महिला के पति प्रकाश गुप्ता तक भी पहुंच गई. उसने पत्नी से पूछा तो हर बार उसका यही कहना होता है कि उसने की बच्चे को मारा है.