सीहोर। मंगलवार सुबह जिले की महिला नायब तहसीलदार ने दतिया थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत की थी. महिला नायब तहसीलदार ने शिकायत की कि दतिया जिले के सेवढ़ा थाना में पदस्थ थाना प्रभारी शिशिर दास ने उनके घर में घुसकर उनके साथ अभ्रदता की है. साथ ही थाना प्रभारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उनकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने थाना प्रभारी शिशिर दास के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
सीहोर में थे पहले पदस्थ
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 6 महीने पहले तक थाना प्रभारी शिशिर दास सीहोर जिले में ही पदस्थ थे. शिशिर पहले जिले के मंडी थाना में पदस्थ थे. फिर वे नसरुल्लागंज थाना प्रभारी रहे. इसके बाद उनका ट्रांसफर दतिया हो गया, जहां वे सेवढ़ा थाना में थाना प्रभारी हैं.
पढ़ें-महिला तहसीलदार के घर में घुसकर थाना प्रभारी ने की अभद्रता
परिवार से मिलने छुट्टी लेकर आया था थाना प्रभारी
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी शिशिर दास दतिया से अपने परिवार से मिलने की बात कहकर छुट्टी लेकर सीहोर आए थे. जहां रविवार रात को जबरजस्ती वे एक महिला नायब तहसीलदार के घर घुस गए. महिला अफसर ने तुरंत दतिया SP अमन सिंह के शिकायत की, जिसकी जानकारी तुंरत SP अमन सिंह ने सीहोर पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से CSP दीपक नायब पुलिस बल के साथ महिला अफसर के घर पहुंचे और सुरक्षा दी.
दतिया SP ने कही वैधानिक कार्रवाई की बात
महिला अफसर की शिकायत के बाद सोमवार सुबह दतिया SP अमन सिंह ने सीहोर SP एसएस चौहान को पत्र लिखकर महिला अफसर की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही. उनके पत्र पर SP एसएस चौहान और ASP समीर यादव ने महिला अपराध प्रकोष्ठ की प्रभारी DSP अर्चना अहीर को महिला अफसर के घर भेजा और शिकयत पर कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-वर्दी की गर्मी पड़ी भारीः युवक पर दर्ज किया झूठा केस, दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज
दतिया जिले में होगी टीआई के निलंबन की कार्रवाई
ASP समीर यादव ने बताया कि सीहोर में पदस्थ महिला अधिकारी ने दतिया थाना प्रभारी शिशिर दास के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत की थी, जो पहले दतिया SP को भेजी गई थी. वहां से पत्र आने के बाद वैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 556, 506,509,34, 323 IPC(Indian Penal Code) के तहत मामला दर्ज किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही थाना प्रभारी को निलंबित किया जा सकता है. ये कार्रवाई दतिया में की जाएगी.