मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 31 हजार 151 लोगों की स्क्रीनिंग - sehore latest news

सीहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के चलते सतर्क हो गया है. जिले में अब तक बाहर से आए हुए 31 हजार 151 लोगों को सख्त हिदायत देते हुए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

Sehore: Health department alert regarding Corona
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : May 1, 2020, 10:44 PM IST

सीहोर। स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला मैदानी स्तर पर ग्राम और शहरी वार्डों में निरंतर घर-घर सर्वे कर रहा है. साथ ही विदेश सहित अन्य जिलों और राज्यों से आए व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही है. पिछले 24 घंटों में अन्य जगहों से आए करीब 262 व्यक्तियों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग की गई और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

सीहोर जिले में अब तक जिले के बाहर से आए हुए लोगों की संख्या 31 हजार 151 हो गई है. साथ ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी देते हुए सख्त हिदायत दी है कि होम क्वॉरेंटाइन गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है, जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान 262 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई, जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे. इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें 01 मई को ही होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिले में अब तक होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 31 हजार 151 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details