सीहोर। कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. सीहोर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आ गई है, स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारियां की थी. वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. फिलहाल जिले के लिए करीब 8000 डोज मिले हैं. पहला टीका मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया लगवाएंगे.
सीहोर पहुंची कोरोना वैक्सीन, CMHO को लगेगा पहला टिका - Sehore gets 8 thousand doses
प्रदेश के कोटे से सीहोर को मिले कोरोना वैक्सीन के 8 हजार डोज जिले में पहुंच चुके हैं, इस मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं.
सीहोर पहुंची कोरोना वैक्सीन
कलेक्टर अजय गुप्ता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हमारे पास 8000 कोरोना वैक्सीन का डोज आया है. हमने 7691 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया है. उसकी तैयारियां लगभग पूरी चल रही हैं. कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले को वैक्सीन मिलने के बाद सभी को शुभकामनाएं दी.