सीहोर। भैरूंदा में सीहोर गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीएम ने समारोह में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. सीएम शिवराज ने गौरव दिवस कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का भी लोकार्पण किया. एमपी सरकार ने सीहोर के नसरुल्लागंज शहर का नाम बदलकर अब भैरूंदा कर दिया है. गौरव दिवस के अवसर पर रोड शो भी निकाला गया. जिसकी एक तस्वीर को शेयर करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि नसरुल्लागंज गया अपना "भैरूंदा” वापस आ गया. एक सपना पूरा हुआ.
लगाई गईं प्रदर्शनियां:भैरूंदा के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल पर अनेक विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में लाडली लक्ष्मी एवं लाडली बहना योजना जैसी अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान को धन्यवाद दिया. इस दौरान महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर धन्यवाद मामाजी, धन्यवाद मुख्यमंत्री जी जैसे शब्दो से सीएम को सहृदय धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में अनेक विभागों द्वारा 40 प्रदर्शनियां लगाई गई.