सीहोर। मातृत्व ओटी और लेबर रूम में महिला मरीजों को बेहतर सुविधा देने के मामले में जिला अस्पताल नंबर वन के पायदान पर आया है. अस्पताल ने लक्षण लेबर रूम में और मातृत्व ओटी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.
मातृत्व ओटी लेबर रूम में सीहोर जिला अस्पताल प्रदेश में नंबर वन - सीहोर न्यूज
सीहोर जिला अस्पताल ने मातृत्व ओटी और लेबर रूम में महिला मरीजों को बेहतर सुविधा देने के मामले में पहले स्थान हासिल किया है. वहीं कायाकल्प में 85 पॉइंट लाकर 7वां स्थान प्राप्त किया है.
वहीं कायाकल्प में 85 पॉइंट लाकर 7 वां स्थान प्राप्त किया है. ऐसा पहली बार है. जब अस्पताल में उच्च स्तर पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. राज्य शासन ने सरकारी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने और मरीजों की गुणवत्तापूर्ण तरीके की सुविधा देने के मापदंड निर्धारित किए हैं. इसमें पहले लक्ष्य दूसरा और तीसरा एनक्यूएस शामिल है.
सिविल सर्जन आनंद शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल लक्ष्य मेटरनिटी और लेबर रूम में प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है. उनका कहना है कि हमारा प्रयास है कि हम इसी तरह मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं और आगे भी हम प्रथम रहे.